विश्व योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।विश्व योग दिवस के अवसर पर भारतीय डाक विभाग, नालंदा डाक मंडल द्वारा विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया। यह आयोजन नालंदा डाक अधीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में किया गया।

इसी क्रम में आज शनिवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने नालंदा उपडाकघर प्रांगण में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत नीम एवं महोगनी के पौधों का वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि, “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।”

डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने मंत्री का स्वागत अंगवस्त्र, रामायण डाक टिकट, लाल चंदन तथा पॉट प्लांट भेंट कर किया। उन्होंने कहा कि, “हम सभी डाक कर्मचारी ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प ले रहे हैं। वृक्षारोपण केवल प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि हमारी मातृभूमि और अगली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ भारत निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए प्रतिदिन योग करना चाहिए। इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम एक पेड़ लगाकर उसे एक स्थायी स्मृति के रूप में संरक्षित करना है, जो आने वाले समय में एक हरित और समृद्ध भविष्य की नींव बनेगा।

इस मौके पर डाक निरीक्षक रामाशीष कुमार, मुन्नू कुमार, उप डाकपाल इंदु सिंहा, शैलेश बिहारी, राकेश रंजन, राजीव कुमार, डाक अधिदर्शक सदानंद प्रसाद समेत सभी डाककर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment