बेलदारी विगहा में तटबंध व सड़क कटाव का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, राहत कार्य तेज करने का निर्देश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शुक्रवार की सुबह नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने एकंगरसराय प्रखंड के मंडाछ पंचायत अंतर्गत बेलदारी विगहा गांव में तटबंध और सड़क कटाव स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उनके निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत किया गया।

लोकाईन नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से बेलदारी विगहा में तटबंध टूट गया है, जिससे सड़क संपर्क भी पूरी तरह कट गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कार्य एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क मरम्मती कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में श्रमिक, वाहन और ईसी बैग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र सक्रिय करने का निर्देश भी दिया। इसमें बाढ़ राहत शिविर में पशु चारा, सूखा राशन, पॉलीथिन शीट्स का वितरण, सामुदायिक रसोई का संचालन, मेडिकल कैंप एवं पशु शिविर की व्यवस्था शामिल है।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा), अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment