ईपीआईसी वितरण में तेजी लाएगा निर्वाचन आयोग, अब 15 दिन में मिलेगा पहचान पत्र

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) की त्वरित और समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू की है। इसके तहत, मतदाता सूची में नाम जुड़ने या संशोधन होने के 15 दिनों के भीतर EPIC कार्ड संबंधित मतदाता को मिल जाएगा।

यह पहल मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के नेतृत्व में मतदाताओं को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से की गई है।

रियल टाइम ट्रैकिंग और एसएमएस अलर्ट की सुविधा
नई प्रणाली के तहत EPIC कार्ड के निर्माण से लेकर उसके डाक विभाग (DoP) के माध्यम से मतदाता तक पहुँचने तक की हर प्रक्रिया की रियल टाइम ट्रैकिंग की जाएगी। मतदाताओं को हर चरण की सूचना एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी, जिससे पारदर्शिता और भरोसा बढ़ेगा।

ECINet और डाक विभाग की एपीआई से होगा सीधा संपर्क
निर्वाचन आयोग ने हाल ही में लॉन्च किए गए ECINet प्लेटफॉर्म पर एक विशेष आईटी मॉड्यूल विकसित किया है, जो मौजूदा प्रक्रिया को पुनः संरचित करके कार्यप्रवाह को और अधिक सहज तथा तेज़ बनाएगा। इसके साथ ही, डाक विभाग के एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (API) को भी ECINet से जोड़ा जाएगा, जिससे EPIC कार्ड वितरण में कोई बाधा न आए।

डेटा सुरक्षा और सेवा गुणवत्ता की होगी गारंटी
इस पूरी प्रक्रिया में डेटा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। निर्वाचन आयोग का यह प्रयास तेज़, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है।

पिछले चार महीनों में कई सुधार
गौरतलब है कि पिछले चार महीनों में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं और अन्य हितधारकों के हित में कई महत्त्वपूर्ण सुधारात्मक पहलें की हैं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी को और अधिक सुगम एवं भरोसेमंद बनाया जा सके।

Leave a Comment