अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। राजगीर विधानसभा क्षेत्र के बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत चाँदपुरा मोहल्ला में सरकार द्वारा गरीब और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को उनके घरों से बेदखल किए जाने की कोशिश का सीपीआई और कांग्रेस ने विरोध किया है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा पहले भी जिला अधिकारी को इस संबंध में सबूत सौंपे गए थे, लेकिन अब फिर से उन्हें घरों से हटाने की कोशिश की जा रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार उन्हें रहने के लिए कम से कम पांच डिसमिल ज़मीन दे और गाँव में सक्रिय ज़मीन के दलालों एवं चाटुकारों द्वारा की जा रही धमकियों पर रोक लगाई जाए। इस विषय को लेकर एक जन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चाँदपुरा के ग्रामीणों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए।
इस अवसर पर सीपीआई के वरिष्ठ नेता शिव कुमार यादव उर्फ सरदार जी ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाते हुए प्रशासन से मांग की कि गरीब और बेसहारा लोगों को बेघर करने की बजाय उन्हें बसाने की पहल की जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लिए रहने की जमीन सुनिश्चित करे।
बैठक में कांग्रेस के नालंदा युवा जिला अध्यक्ष विवेकानंद पासवान ने भी सरदार जी का समर्थन करते हुए कहा कि “सरदार जी गरीबों के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। मैं इस संघर्ष में चाँदपुरा गांववासियों और सीपीआई के साथ खड़ा हूं।”
इस बैठक में कांग्रेस नगर अध्यक्ष महताब आलम चिश्ती, मुकेश कुमार, मो. शहनवाज आलम, मो. शाहबाज, झुंनि, फूलो खातून, जावेद वेस्टीज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




