भराव पर में ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया निरीक्षण, डीएसपी ने दिए समाधान के संकेत

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।भरावपर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को लेकर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मंगलवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम भी मौके पर पहुंचे और जाम की गंभीर स्थिति का जायजा लिया।

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने बताया कि भरावपर क्षेत्र में जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इस बाबत पहले भी ट्रैफिक डीएसपी को लिखित आवेदन देकर समाधान की मांग की गई थी, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। संगठन के सदस्यों ने जनआंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद डीएसपी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि शहर में ट्रैफिक पुलिस लगातार गश्त कर रही है और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। विशेष रूप से नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा (टोटो) चलाने के मामले में सख्ती बरती जा रही है।

डीएसपी ने कहा कि भरावपर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह अव्यवस्थित ई-रिक्शा पार्किंग और अनियंत्रित संचालन है। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए शीघ्र ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर अनिल तनेजा, सच्चिदानंद प्रसाद, सजीत कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, नालंदा जिला खुदरा व्यावसायिक संघ), शशि भूषण गुप्ता, विनय कुमार झंकार, डॉ. विपिन कुमार सिंह, संजोग कुमार, सुनील गुप्ता, विवेक कुमार, अजय कुमार, राजकुमार जी सहित कई अन्य व्यापारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment