फिलिस्तीन-ईरान के समर्थन में भाकपा-माले और इंसाफ मंच का विरोध मार्च, इजरायल-अमेरिका गठजोड़ पर जमकर निशाना

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।देशव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाकपा माले एवं इंसाफ मंच की ओर से फिलिस्तीन और ईरान के समर्थन में विरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च कमरुद्दीनगंज स्थित माले जिला कार्यालय से शुरू होकर गांधी पार्क होते हुए पोस्ट ऑफिस मोड़ तक पहुंचा।

मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने “युद्ध नहीं, शांति चाहिए”, “इजरायल की युद्ध लिप्सा दुनिया की शांति के लिए खतरा है” जैसे नारे लगाए।
सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि अमेरिका-इजरायल गठजोड़ पूरी दुनिया की शांति के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है। इजरायल फिलिस्तीन पर लगातार हमले कर वहां के नागरिकों का नरसंहार कर रहा है, जिसे अमेरिका का खुला समर्थन प्राप्त है।

वहीं, नालंदा महिला कॉलेज की छात्राओं द्वारा नामांकन शुल्क वृद्धि के विरोध में चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए माले नेता पाल बिहारी लाल ने कहा कि यह सरकार एक ओर महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी ओर छात्राओं को पढ़ाई के लिए भारी शुल्क देने को विवश करती है, जो दोहरे मापदंड का प्रमाण है।

इस मौके पर माले जिला समिति सदस्य मकसूदन शर्मा, महेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, RYA के जिलाध्यक्ष वीरेश कुमार, माले नेता अनिल पटेल, रामप्रीत केवट, सुभाष शर्मा, किशोर साव, शंकर जी, मुन्ना कुमार, निशा देवी, निकम देवी, रंजु देवी, ममता देवी, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नसीरुद्दीन, तबरेज, तथा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं INL उपाध्यक्ष इकबालु जफर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment