अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।नालंदा के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महादलित समुदायों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना था। डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि इन वंचित वर्गों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। इस अभियान को मिशन मोड में चलाने की आवश्यकता है ताकि समाज के सबसे कमजोर तबकों तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित हो।
डीएम द्वारा निर्देशित प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
- शिक्षा:
6 से 14 वर्ष के सभी वंचित बच्चों का सरकारी विद्यालयों में अविलंब नामांकन कराया जाए। - आंगनबाड़ी सेवाएं:
गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और 0 से 6 वर्ष के बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण व प्रारंभिक शिक्षा सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। - जीविका समूह / सतत जीविकोपार्जन योजना:
इच्छुक महिलाओं को जीविका समूह से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाए और आवश्यक प्रशिक्षण व सहयोग दिया जाए। - आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड:
पात्र परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराकर मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिलाया जाए। - प्रधानमंत्री जनधन एवं बीमा योजनाएं:
जनधन खाता खोलने के साथ जीवन ज्योति बीमा योजना एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाया जाए। - मनरेगा जॉब कार्ड:
कार्य इच्छुक परिवारों को जॉब कार्ड जारी कर शीघ्र रोजगार मुहैया कराया जाए। - ई-श्रम कार्ड:
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कर योजनाओं से जोड़ा जाए। - जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र:
लंबित प्रमाण पत्रों को शीघ्रता से निर्गत किया जाए एवं शिविरों में ऑन-द-स्पॉट सुविधा दी जाए। - बुनियादी केंद्र (Buniyaad Kendra):
शिक्षा, साक्षरता, कौशल विकास एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु इन केंद्रों की स्थापना को प्राथमिकता दी जाए।
डीएम ने निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति/जनजाति शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निपटारा शीघ्रता से किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




