अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय, बिहारशरीफ में जदयू के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी स्वर्गीय विजय कुमार सिंह, स्वर्गीय अनिल कुमार सिंह एवं स्वर्गीय श्यामसुंदर गुप्ता के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस शोक सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने की। कार्यक्रम में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ की गई, जिसमें उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दिवंगत नेताओं के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वे अत्यंत विनम्र, उदार और समाजसेवा के प्रति समर्पित थे। गरीबों, जरूरतमंदों और असहायों की सहायता में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहे।”
जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद एवं जिला प्रवक्ता भवानी सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “इन नेताओं का राजनीतिक अनुभव और समाज के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है। इन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई और आमजन की आवाज़ बनकर कार्य किया।”
शोकसभा में अनेक जदयू कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
बनारस प्रसाद, मोहम्मद बक्खो, अरुण कुमार वर्मा, गुलरेज अंसारी, रंजीत कुमार, सुभाष कुमार सिंह, जनार्दन पंडित, विनोद प्रसाद, अरविंद कुमार, विनय कुमार, संजय कुशवाहा, रजनीश कुमार, संजय पासवान, परविंदर कुमार, असलम आजाद, निशांत कुमार, अमित कुमार, कुमार मंगलम, चिंटू महतो, राजेंद्र कुशवाहा, आशीष चंद्रवंशी सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।