नीतीश सरकार सभी वर्गों के न्याय और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध: श्रवण कुमार

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार हर हाथ को रोजगार देने और समाज के सभी वर्गों के न्यायपूर्ण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। वे सोमवार को बिहारशरीफ प्रखंड के नवीनगर, जोरारपुर और मेघी नगवां में विभिन्न सड़क निर्माण योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
मंत्री श्रवण कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवीनगर से ताड़ा मोड़ तक पेवर ब्लॉक सड़क, नवीनगर से जोरारपुर तक सड़क, और बिहार राजगीर रोड से मेघी नगवां तक नई सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

रोजगार और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “नीतीश सरकार ने हर वर्ग को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है। राज्य में अब रोजगार की फसल लहलहा रही है। बिहार आज विकास की राह पर अग्रसर है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में देशभर में मिसाल बन चुका है।”
मंत्री ने बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां एक साथ 41 हजार महिलाओं की भर्ती पुलिस बल में की गई। अब तक 10 लाख युवाओं को रोजगार, 38 लाख लोगों को आजीविका से जोड़ने, और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से लाखों युवाओं को उच्च शिक्षा में सहयोग दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सड़कों का बढ़ता नेटवर्क, शिक्षा में सुधार, और हर गांव में रोशनी से बिहार की तस्वीर बदली है। “अब बिहारियों को बिहारी कहलाने में गर्व महसूस होता है,” उन्होंने कहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, शिवचरण कुशवाहा, प्रदीप मुखिया, टुनटुन चंद्रवंशी, गुलशन कुशवाहा, मोहन महतो, मुन्ना पासवान, सुनील रविदास, रविन्द्र प्रसाद, सुबोध पंडित, रजनीश ठाकुर, सुधीर शर्मा, सुरेन कुशवाहा, दिनेश साव, किशोर कुशवाहा, सकलदीप प्रसाद, लल्लू प्रसाद, टुन्नी कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, उपेन्द्र दिलवाला, धर्मेंद्र महतो, आकाश कुमार, काजल कुमारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment