खाद्यान्न उठाव की प्रगति को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, 30 जून तक उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । सोमवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति शाखा के तत्वावधान में खाद्यान्न उठाव कार्य की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 30 जून 2025 तक अगस्त माह तक के खाद्यान्न उठाव की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा करने के उद्देश्य से की गई।

बैठक में भारत सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगस्त 2025 तक का खाद्यान्न उठाव हर हाल में 30 जून 2025 तक कर लिया जाना चाहिए।

कड़े निर्देश दिए गए
डीएम ने टीपीडीएस गोदाम प्रबंधकों को निर्देशित किया कि चयनित ट्रांसपोर्टर द्वारा समयसीमा के भीतर खाद्यान्न उठाव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मुख्य परिवहन अभिकर्ता और डीएसडी को निर्देश दिया गया कि वे अनुबंध के अनुसार पूर्ण गाड़ी गोदाम पर उपलब्ध कराएं और प्रत्येक गोदाम पर पर्याप्त संख्या में श्रमिकों की व्यवस्था करें, ताकि उठाव कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो।

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, गोदाम प्रबंधक तथा संबंधित ट्रांसपोर्टर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment