अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। सोमवार को नालंदा के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, जिला योजना कार्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय का दौरा किया तथा वहां की कार्यशैली का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित कार्यालय प्रमुखों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि लॉग बुक, आगत पंजी, निर्गत पंजी, कैश बुक, गार्ड फाइल आदि को हर हाल में अद्यतन (अपडेटेड) रखें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बिहार स्वच्छ मिशन के तहत कार्यालय परिसर की नियमित सफाई, पेंटिंग और सुव्यवस्था बनाए रखने की अनिवार्यता पर जोर दिया।
जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि एमजेसी एवं सीडब्लूजेसी से संबंधित मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




