अपना नालंदा संवाददाता
राजगीर। नवादा जिले के जगदीशपुर में सोनू तांती की नृशंस हत्या के खिलाफ इंडियन इंकलाब पार्टी नालंदा द्वारा राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के मोरा गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने सोनू तांती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर पार्टी की कोर कमिटी के सदस्य साहब तांती ने कहा कि सरकार एक ओर ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात करती है, वहीं दूसरी ओर ऐसी जघन्य घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। उन्होंने नवादा के पुलिस कप्तान से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले, ताकि समाज में कानून का भय बना रहे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए इंडियन इंकलाब पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि सोनू तांती की हत्या एक नृशंस अपराध है। पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
सभा में उपस्थित लोगों ने हत्या के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और सरकार से निष्पक्ष जांच व शीघ्र न्याय की मांग की। उपस्थित सभी लोगों ने सोनू तांती के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
इस श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय पान महासंघ नेकपुर के नारायण तांती, पवन कुमार पान, बलराम तांती, गणेश तांती, नितीश कुमार (मोरा), धीरज कुमार, जामुन तांती, नंदू तांती, सविता देवी, रूबी देवी, कंचन देवी, ललिता देवी, ममता देवी, पप्पू कुमार, बब्लू कुमार, संजय कुमार पान, जगत कुमार पान, गणेश पान, मौलवी तांती, गंगा सागर पान, गोपाल पान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।