यूपीएससी में 296वीं रैंक प्राप्त कर नालंदा के कुमार गौरव बने असिस्टेंट कमांडेंट

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के डम्मर बिगहा गांव निवासी कुमार गौरव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा में 296वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह गौरवमयी उपलब्धि उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है।

कुमार गौरव मूलतः हरगावां पंचायत के डम्मर बिगहा गांव से ताल्लुक रखते हैं। वे पंचायत की पूर्व मुखिया श्रीमती मारो देवी के प्रथम सुपौत्र हैं। गौरव ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके दादा स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद को जाता है, जो स्वयं एक वर्दीधारी अधिकारी थे और जिनसे उन्हें जीवन भर प्रेरणा मिलती रही।

गौरव के पिता सुधीर कुमार झारखंड सरकार में कार्यरत हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा रांची स्थित डीपीएस स्कूल से हुई। आगे चलकर उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और फिर UPSC की तैयारी में जुट गए।

गौरव की सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। उनके चाचा एवं हरगावां पैक्स के वर्तमान अध्यक्ष आमोद कुमार ने कहा कि “गौरव की यह सफलता न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए गौरव की बात है। यह आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।”

Leave a Comment