अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष धावा दल द्वारा बिहारशरीफ प्रखंड के एतवारी बाजार क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान एतवारी बाजार रोड स्थित एक प्रतिष्ठान से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। इन बाल श्रमिकों को तत्पश्चात बाल कल्याण समिति, बिहारशरीफ, नालंदा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि यह अभियान नालंदा जिले में निरंतर जारी रहेगा और बाल श्रम पर पूरी तरह रोक लगाने की दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नूरसराय पिंकी कुमारी, कतरीसराय के अतुल कुमार, आइडिया के जिला समन्वयक उज्जवल कुमार, मंटू कुमार, विवेक कुमार (प्रयास संस्था), पूजा कुमारी, तथा बिहारशरीफ थाना के पुलिस बल शामिल रहे।
नियोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रगति पर है, और मामले की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।