पांच वर्षीय बालक लापता, परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरीगढ़ गांव से एक पांच वर्षीय बालक के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता बालक की पहचान मिथिलेश कुमार के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है। अमन बीते 8 जून की शाम से लापता है।

परिजनों के अनुसार, अमन 8 जून की शाम गांव में आयोजित एक पारिवारिक शादी समारोह के दौरान दाल धोवाई कार्यक्रम में गया था, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गांव और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।

बालक के चाचा कुंदन कुमार ने हरनौत थाना में सोमवार को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए किसी अनहोनी की आशंका जताई है और पुलिस से अमन की शीघ्र बरामदगी की मांग की है।

हरनौत थाना प्रभारी अमरदीप कुमार ने बताया कि उन्हें परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने आम लोगों से भी अमन की तलाश में सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment