आदर्श नगर मुहल्ला की जर्जर सड़क बनी परेशानी का कारण, नगर प्रशासन ने किया स्थल निरीक्षण

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत आदर्श नगर मुहल्ला की जर्जर सड़क और जलजमाव की समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों में गहरी नाराजगी है। इस सड़क का निर्माण लगभग पांच वर्ष पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया गया था, लेकिन तब से लेकर अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है।

मुहल्लेवासी सह पत्रकार मुकेश कुमार ने बताया कि सड़क की ऊंचाई नीचे होने के कारण बारिश के दिनों में पानी का बहाव एक सिरे से दूसरे सिरे तक होता है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सड़क की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है और प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसी मार्ग से गुजरते हैं।

समस्या की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) सुमन सौरभ ने सोमवार को स्थल का निरीक्षण किया और स्वयं जलजमाव की स्थिति का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मुहल्लेवासियों ने सड़क की तत्काल मरम्मती की मांग रखी।

ईओ सुमन सौरभ ने आश्वासन देते हुए कहा, “मैंने अपनी दोनों आंखों से स्थल की स्थिति देखी है। बरसात के पूर्व ही इस सड़क की मरम्मती कार्य करवा दिया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी से राहत मिल सके।”

निरीक्षण के दौरान शिशुपाल कुमार यादव, राजेश कुमार, मुकेश कुमार पासवान समेत अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे। मुहल्लेवासियों को अब नगर प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद है।

Leave a Comment