विश्व पर्यावरण दिवस पर कल्याण विगहा में वृक्षारोपण और खेल मैदान का निरीक्षण

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को हरनौत प्रखंड के कल्याण विगहा गांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मनरेगा पीओ राजीव कुमार रंजन और बराह पंचायत की मुखिया सीता देवी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार उर्फ पिंटू यादव ने बताया कि वृक्षारोपण के उपरांत मनरेगा पीओ द्वारा विद्यालय परिसर में नवनिर्मित खेल मैदान का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने और ग्राम स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस मैदान का निर्माण कराया गया है।

खेल मैदान में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और रनिंग ट्रैक जैसी खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसकी अनुमानित लागत करीब 14 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और जल्द ही इसका औपचारिक उद्घाटन भी किया जाएगा।

1 thought on “विश्व पर्यावरण दिवस पर कल्याण विगहा में वृक्षारोपण और खेल मैदान का निरीक्षण”

  1. थोड़ा बहुत हो सोचते तो हर रास्ते पर लगाओ पेड़
    राजेश राजकुमार ✍️

    Reply

Leave a Comment