गरभूचक गांव में हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ सात दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित गरभूचक गांव में हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित सात दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार को संपन्न हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह पहला अवसर है जब गांव में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई है। मूर्ति की स्थापना को लेकर गांव में प्राण-प्रतिष्ठा, अखंड कीर्तन और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के विभिन्न गांवों से श्रद्धालु शामिल हुए।

हनुमान जी की यह मूर्ति गया जिले के पथलकट्टी गांव से मंगवाई गई है, जिसकी कीमत लगभग 22 हजार रुपये बताई जा रही है और मूर्ति की ऊंचाई तीन फीट है।

समापन अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर हरनौत नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने भी भाग लिया और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।

सुरेश सिंह ने कहा कि हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना गांव में एकता, आस्था और सामूहिक सहयोग का प्रतीक बनेगी और आने वाली पीढ़ियों को धार्मिक मूल्यों से जोड़ने में सहायक होगी।

Leave a Comment