विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण और गोष्ठी का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद की बिहारशरीफ शाखा द्वारा सरस्वती पब्लिक स्कूल, ककड़िया (नूरसराय) में पौधारोपण कार्यक्रम और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद की अध्यक्ष मधुलिका बिहारी ने की, जबकि संचालन सचिव रणजीत कुमार सिन्हा ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के परिवेश में पर्यावरण के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद घातक साबित हो सकती है।

उन्होंने जोर दिया कि सिर्फ पेड़ लगाना ही काफी नहीं, बल्कि उसकी देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी भी हर नागरिक को लेनी चाहिए। यही वर्तमान और भविष्य दोनों को सुरक्षित रखने का एकमात्र उपाय है।

इस अवसर पर परिषद के कोषाध्यक्ष डॉ. उदय देवराजन, डॉ. बालमुकुंद प्रसाद, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. विपिन कुमार, प्रो. मिथिलेश कुमार, विनीत कुमार, विनोद कुमार, आनंद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद एवं सरस्वती पब्लिक स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता पर आधारित सुंदर पेंटिंग्स प्रस्तुत कीं, जो उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करती रहीं।

Leave a Comment