नगर आयुक्त ने किया वार्ड 07, 08 और बबुरबनना क्षेत्र का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने और नाले की सफाई के दिए निर्देश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।गुरुवार को नगर आयुक्त दीपक मिश्रा द्वारा बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 07, 08, बबुरबनना और बाईपास क्षेत्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 08 में पाइप लाइन (पाईन) पर अतिक्रमण के कारण नाले के जल निकासी में हो रही समस्याओं को गंभीरता से लिया गया। इस पर नगर आयुक्त ने अंचलाधिकारी, बिहारशरीफ को निर्देशित किया कि पाइप लाइन की मापन (नापी) कर अतिक्रमण को चिन्हित किया जाए और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाए।

बबुरबनना क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि वाईपास के किनारे से कच्चे नाले की खुदाई कर उसे मुख्य बड़े नाले से जोड़ा जाए, ताकि वर्षा के समय जल निकासी में सुविधा हो सके।

निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 07 एवं 08 के पार्षदगण, अंचलाधिकारी, सहायक लोक अपशिष्ट स्वच्छता पदाधिकारी, एवं नगर निगम की टीम उपस्थित रही।

नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद सहायक स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी मानसून से पूर्व नगर क्षेत्र के सभी बड़े, मंझोले एवं छोटे नालों की सफाई कार्य पूर्ण कराई जाए, जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो।

Leave a Comment