बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील

Written by Sanjay Kumar

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)।बकरीद पर्व को लेकर इस्लामपुर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इस्लामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार एवं थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में उपस्थित समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गई।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि बकरीद के अवसर पर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। सभी संवेदनशील स्थानों पर गश्ती बढ़ा दी जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कुर्बानी खुले स्थान पर न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों और पर्यावरण भी दूषित न हो। कुर्बानी के बाद अवशेषों का निस्तारण गड्ढों में करने की अपील की गई। किसी भी स्थिति में खुले स्थान पर कचरा या अवशेष न फेंकें।

थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, इसे सभी मिलजुल कर शांति और सहयोग के साथ मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में दरोगा शिवजी प्रसाद यादव, संजय मिश्रा, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, राधेलाल गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, उमेश पासवान, उजाला कुमार सोनी, हसन इमाम, जितेन्द्र लाल गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment