भातु विगहा गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू, कलश यात्रा से गूंज उठा “जय माता दी” का जयघोष

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।प्रखंड के अमेरा पंचायत स्थित भातु विगहा गांव के देवी मंदिर में मंगलवार से 24 घंटे का अखंड-कीर्तन धार्मिक उल्लास के साथ आरंभ हुआ। कीर्तन के प्रारंभ से पूर्व श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली।

कलश यात्रा के लिए गंगाजल फतुहा स्थित गंगा नदी के त्रिवेणी घाट से लाया गया। भतहर सूर्य मंदिर के समीप जल भरकर श्रद्धालु कलश लेकर भतहर बाजार होते हुए देवी मंदिर पहुंचे, जहां विधिपूर्वक कलश की स्थापना की गई। यात्रा के दौरान पूरा मार्ग “जय माता दी” के जयघोष से गूंजता रहा।

अखंड-कीर्तन में भाग लेने के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ दूर-दराज के श्रद्धालु भी जुटे हैं। पुरोहित अरविंद पांडेय ने बताया कि कलश यात्रा और अखंड-कीर्तन में शामिल होने से सुख, समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है।

इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में पुजारी राजाराम प्रसाद, राजीव कुमार, पवन कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद, रमेश प्रसाद, सोनी यादव, मिथलेश यादव, उमेश प्रसाद सहित समस्त ग्रामीणजन सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

गांव का देवी मंदिर इन दिनों भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा हुआ है, जहां श्रद्धालु दिन-रात भजन-कीर्तन कर रहे हैं।

Leave a Comment