अपना नालंदा संवाददाता
सिलाव। सिलाव बाईपास पर निर्मित मॉडर्न शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण कार्य पूरा हुए तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर परिषद की वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी भावना की अड़ियल और जनविरोधी कार्यशैली के कारण आम जनता इस सुविधा से वंचित है।
इस मुद्दे को लेकर समाजसेवी राजेश कुमार गौतम ने प्रशासन को आमरण अनशन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि “यदि 15 जून तक शौचालय को आम जनता के उपयोग के लिए समर्पित नहीं किया गया, तो वे 16 जून से आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। यह जनता के हित से जुड़ा मामला है और अब नगर प्रशासन की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
स्थानीय लोगों में भी इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश है। नागरिकों का कहना है कि यह शौचालय खुले में शौच और स्नान की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन तीन माह से बिना उपयोग के पड़ा हुआ है, जिससे योजना निष्प्रभावी साबित हो रही है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन समाजसेवी की चेतावनी के बाद क्या ठोस कदम उठाता है, या जनता को यूं ही परेशान होना पड़ेगा।