विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। मथुरापुर गांव में 30 मई की शाम करीब 7:15 बजे पेंटिंग कॉन्ट्रैक्टर सिकंदर राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के 36 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी जूली कुमारी और उसके प्रेमी जैकी राम को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को नूरसराय पुलिस निरीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी टू संजय कुमार जस्यसवल ने बताया कि मूल आरोपी जैकी राम, जो बिहार थाना क्षेत्र के महलपर का निवासी है और स्व. सुनील राम का पुत्र है, मृतक की पत्नी जूली कुमारी का पूर्व प्रेमी है।
डीएसपी ने बताया कि जूली कुमारी और जैकी राम पहले प्रेम संबंध में थे। हाल ही में जैकी दिल्ली से लौटा और दोनों के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ीं। लेकिन पति सिकंदर राम इस संबंध में बाधा बन रहा था। इसी कारण दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और अंजाम दिया।
घटना के संबंध में पुलिस को दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिनकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की जा रही है।
इस हत्याकांड के खुलासे में एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जिसमें इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, दारोगा संजीव कुमार, नेहा कुमारी, गुलाम मुस्तफा, सभ्या कुमारी, सुमन सौरभ, रमेश पासवान, मनोज कुमार पंडित समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच गहराई से जारी है।