थरथरी में खरीफ सह शारदीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित, किसानों को दी गई नवीन तकनीकों की जानकारी

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी। प्रखंड के ई-किसान भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ सह शारदीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, बीडीओ गौरी कुमारी एवं बीएओ रामदेव पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर बीडीओ गौरी कुमारी ने कहा कि खरीफ महोत्सव का उद्देश्य किसानों के फसल उत्पादन को बढ़ाना और मिट्टी की सेहत में सुधार लाना है। उन्होंने किसानों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मिट्टी जांच की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार खेती करने से लागत घटती है और उत्पादन बढ़ता है। उन्होंने पानी, खाद और कीट प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।

कृषि विशेषज्ञ डॉ. पापिया विश्वास ने बताया कि ‘किसान संवाद कार्यक्रम’ के ज़रिए किसानों को आधुनिक तकनीकों और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

जिला कृषि परामर्शी धनंजय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा मछली पालन, केला, आम, अमरूद जैसी फसलों पर सब्सिडी दी जा रही है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी संभव है। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने और उसका लाभ लेने की अपील की।

बीस सूत्री अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने जैविक खेती और मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।

कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पापिया कुमारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अरुण प्रताप पाठक, कृषि समन्वयक राकेश कुमार, पंकज कुमार, अश्विन कुमार, किसान सलाहकार सुनील कुमार, सुरेन्द्र चंद्र प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार, अरुण देव, राजबल्लव प्रसाद सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment