रोटरी क्लब ऑफ नालंदा द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न, जरूरतमंद छात्रों को मिला लाभ

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। रोटरी क्लब ऑफ नालंदा द्वारा रविवार को जरूरतमंद छात्रों एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सराहनीय पहल का उद्देश्य दूर-दराज़ से आने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय पहुँचने में सुविधा प्रदान कर शिक्षा को बढ़ावा देना था।
यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए था जो लंबे दूरी तय कर स्कूल जाते हैं। साइकिल मिलने से उनकी पढ़ाई में आने वाली बाधा कम होगी। कार्यक्रम के दौरान कई छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं।
क्लब अध्यक्ष रो. राजा बाबू ने कहा कि यह प्रयास कमजोर वर्ग के बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में एक छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम है।

इस अवसर पर क्लब के सचिव रो. गगन विरमानी, कोषाध्यक्ष रो. संजीत कुमार, रो. शशिकांत गुप्ता, रो. सुधीर कुमार, रो. पंकज कुमार न्यू एरा, सनबीम सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर रो. धीरज जी समेत अन्य कई सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को स्थानीय समुदाय और लाभार्थी छात्रों द्वारा बेहद सराहा गया। सभी ने रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के इस मानवीय कार्य के लिए आभार प्रकट किया। यह पहल समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने और शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Leave a Comment