अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।शुक्रवार को अपर समाहर्ता मंजीत कुमार की अध्यक्षता में ‘शहीद हरदेव भवन’ सभागार में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (PE/PM/PMM)-2025 के सफल संचालन हेतु केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।
परीक्षा का आयोजन 31 मई और 1 जून 2025 को बिहारशरीफ अनुमंडल अंतर्गत 13 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 10743 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें पहले दिन 5300 एवं दूसरे दिन 5443 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार है:
31 मई: PE (पॉलिटेक्निक अभियंत्रण), समय – पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 01:15
01 जून:
PM (इंटर स्तरीय), प्रथम पाली – पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 01:15
PMM (मैट्रिक स्तरीय), द्वितीय पाली – अपराह्न 02:00 से 04:15
परीक्षा को कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी बनाने हेतु व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। सभी केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियो ग्राफ़ी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी।
इसके लिए 33 केंद्र प्रेक्षक, 26 स्टैटिक दंडाधिकारी, 5 गश्ती दल एवं 4 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष (टोल फ्री नं. 18003456323) भी सक्रिय रहेगा।
बैठक में जिला गोपनीय शाखा, आपदा प्रबंधन, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों को परीक्षा पर्षद के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं