सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में महावीर पब्लिक स्कूल, सिलाव के 24 छात्र-छात्राओं ने हासिल की ऐतिहासिक सफलता

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।सिलाव प्रखंड स्थित आवासीय महावीर पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय के 24 छात्र-छात्राओं ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025-26 में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे नालंदा जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

खास बात यह रही कि विद्यालय से कुल 25 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 24 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जो किसी भी विद्यालय के लिए एक अत्यंत सराहनीय सफलता दर है।

विद्यालय की सफलता का राज: अनुशासन, गुणवत्ता और समर्पित शिक्षण

विद्यालय के प्राचार्य राजा बाबू ने बताया कि यह उपलब्धि विद्यालय के अनुशासित शैक्षणिक वातावरण, उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली, और शिक्षकों की सतत मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी विद्यालय के कई छात्र सैनिक स्कूल में चयनित हुए थे और इस वर्ष यह संख्या और भी अधिक हुई है।

सफल छात्र-छात्राओं की सूची में शामिल हैं:
सिलाव: शिवम कुमार, युवराज कुमार, समर कुमार, उत्सव राज
राजगीर: अभिज्ञान कुमार
लक्खाचक गाँव: अभय कुमार
शाहाबाद: साधना कुमारी, विशाल कुमार, रिया कुमारी
सुरुमपुर गाँव: ऋषिकेश कुमार
हरियरी बिगहा गाँव: साहिल कुमार, नीरज कुमार
प्यारेपुर गाँव: अमन कुमार, सनी कुमार, अनंत कुमार
दरवेशपुरा गाँव: कन्हैया कुमार
दोदाचक गाँव: साहिल कुमार
भदारी गाँव: आयुष, प्रियांशु कुमार
बरांदी गाँव: सोनाली कुमारी
लक्की केशरी बिगहा गाँव: सौरभ कुमार, ऋषि कुमार

सफलता पर हुआ सम्मान समारोह, विधायक व जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया हौसला

गुरुवार को विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में सभी सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजगीर विधायक कौशल किशोर, सिलाव नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद, भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
‌निर्देशक सुनील कुमार का संदेश: “यह केवल बच्चों की नहीं, पूरे क्षेत्र की जीत है”

विद्यालय के निर्देशक सुनील कुमार ने कहा कि यह सफलता सिर्फ बच्चों की मेहनत का परिणाम नहीं है, बल्कि विद्यालय के समर्पित शिक्षकों की निष्ठा, मार्गदर्शन और प्रेरणा का भी योगदान है। उन्होंने कहा कि महावीर पब्लिक स्कूल लगातार नवोदय, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, बीएचयू, मिलिट्री स्कूल, आर.के. मिशन जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतरीन परिणाम देता आ रहा है।

Leave a Comment