बिहारशरीफ में कोचिंग शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वीडियो में कोचिंग शिक्षक एक छात्र को डंडे से बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है।

यह वीडियो 28 मई 2025 को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। प्रारंभिक जांच में यह वीडियो धनेश्वर घाट स्थित एक कोचिंग सेंटर का पाया गया। वीडियो की पुष्टि होने के बाद, पीड़ित छात्र की पहचान कर ली गई और उसके आवेदन पर अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में मामला दर्ज किया गया।

प्राथमिकी में छात्र ने बताया कि कोचिंग में पीछे बैठे एक अन्य छात्र से उसकी मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर शिक्षक निर्मल कुमार उर्फ ई.आर.एन. कुमार (पिता- बालेश्वर प्रसाद, निवासी- बैगनाबाद, थाना- बिहार, जिला- नालंदा) ने उसे सभी छात्रों के सामने गाली-गलौज करते हुए हाथ में लाठी से बुरी तरह पीटा। इस मारपीट में छात्र को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने अनु. जाति/जनजाति थाना कांड संख्या 37/25 दिनांक 28.05.2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment