विद्यालय रसोइयों की 9 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकार को चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने आगामी 9 जुलाई 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इस हड़ताल की अगुवाई केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत आम हड़ताल के समर्थन में की जाएगी। संघ के नालंदा जिला संरक्षक पाल बिहारी लाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे “निर्दयी” करार दिया और कहा कि अब आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है।

पाल बिहारी लाल ने बताया कि रसोइयों को मात्र 1650 रुपये मासिक मानदेय मिलता है, वह भी केवल 10 महीनों के लिए। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा हड़ताल की अवधि में 100 रुपये प्रतिदिन की कटौती का निर्देश जारी किया गया है, जबकि एक दिन की सेवा के लिए उन्हें सिर्फ 45.20 रुपये मिलते हैं। उन्होंने इस निर्णय को ‘अंधेरगर्दी’ बताते हुए कहा कि इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संघ का कहना है कि यदि हड़ताल के चलते बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना से जुड़ी कोई असुविधा होती है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। पाल बिहारी लाल ने स्पष्ट किया कि विद्यालय रसोइयों की मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को सौंपा जाएगा।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा और सभी रसोइया कर्मचारी अपने मतों का प्रयोग सरकार विरोधी गठबंधन के खिलाफ करेंगे।

बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ द्वारा राज्यस्तरीय आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को नालंदा जिले में पूरी ताकत से लागू करने की भी तैयारी की जा रही है।

Leave a Comment