अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में बुधवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और विस्फोटक बरामद किए हैं। इस दौरान वांछित अपराधी अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस आशय की जानकारी नालंदा के आरक्षी अधीक्षक भारत सोनी ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि बैगनाबाद निवासी अकबर मलिक अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में संलिप्त है। इस सूचना के सत्यापन के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे उसके घर की घेराबंदी कर लगभग 7-8 घंटे तक छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में घातक हथियार, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। हालांकि छापेमारी की शुरुआत में अकबर मलिक भागने में सफल हो गया था, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे धर दबोचा।
बरामद सामग्री:डीबीबीएल गन (लोडेड) – 01,एसबीबीएल गन (लोडेड) – 01, .315 बोर रायफल – 01, 30.06 बोर रायफल – 01,दुर्बीन युक्त एयरगन – 01, ताईवान मेड 4.5 एमएम रिवॉल्वर (06 गोली लोडेड) – 01, .32 बोर पिस्टल (01 गोली लोडेड + अतिरिक्त मैगजीन) – 01,मेड इन इंग्लैंड बेबली स्कॉट .32 रिवॉल्वर – 01, 7.65 एमएम जिन्दा कारतूस – 44, .32 एमएम जिन्दा कारतूस – 44, 30.06 एमएम कारतूस – 06, .315 एमएम कारतूस – 15, 12 बोर जिन्दा कारतूस – 58,CO2 कैप्सूल (विस्फोटक जैसे पदार्थ) – 04, एयरगन की गोलियां – 800, बैटन शॉड (गुप्ती) – 01, मोबाइल फोन व अन्य सामग्री।
गिरफ्तार आरोपी:अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक,पिता का नाम: स्व. हसीबुर रहमान,पता: बैगनाबाद, थाना बिहार, जिला नालंदा का रहने वाला है।
अपराधिक इतिहास:
अकबर मलिक के खिलाफ बिहार थाना, लहेरी थाना और बिहटा थाना (पटना) में कुल 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें मारपीट, धमकी, हथियार अधिनियम व अन्य संगीन अपराध शामिल हैं।
छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक, बिहार अंचल – युगेश चंद्र ,थानाध्यक्ष, बिहार थाना – सम्राट दीपक,लहेरी थाना – पु.नि. रंजीत रजक,सोहसराय थाना – पु.नि. राजमणि,बिहार थाना – पु.अ.नि. आभा कुमारी, पवन कुमार, मो. रिजवान अहमद खान, गुलाम मुस्तफा,स.अ.नि. – राकेश कुमार सिंह,बिहार, लहेरी व सोहसराय थाना की क्यूआरटी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

आरक्षी अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है।