अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 31 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
कल्याण बिगहा थाना की एसएचओ सुषमा कुमारी ने बताया कि मोहम्मदपुर गंग बिगहा बलवा गांव में छापेमारी के दौरान राजमणि पासवान के पुत्र अनुज पासवान को 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं, चेरो ओपी प्रभारी विकेश कुमार ने जानकारी दी कि खजाना खंदा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान चेरो गांव निवासी रणजीत यादव को 16 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा खरुआरा गांव में अजय यादव को शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।