अमर वर्मा
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। सिलाव प्रखंड अंतर्गत रासबिहारी प्लस टू हाई स्कूल, नालंदा में मंगलवार को इको क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रसाद ने की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री प्रसाद ने छात्रों को इको क्लब की कार्यशैली, उद्देश्यों और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, “पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वच्छता केवल विद्यालय तक सीमित कार्य नहीं है, बल्कि इसे घर और समाज स्तर पर भी अपनाना जरूरी है।”

बैठक के दौरान क्लब के 40 छात्र-छात्राओं ने एक-एक पौधा लगाया और उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी ली।
क्लब की प्रभारी शिक्षिका नीलम कुमारी, सचिव रविंद्र कुमार यादव, मुकेश चंद्र पांडे, रंजन कुमार, खालिद हुसैन, दीपक कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने भी अधिक से अधिक पौधारोपण की आवश्यकता पर बल दिया और छात्रों को इस दिशा में निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इको क्लब जैसे मंच के माध्यम से छात्र न केवल प्रकृति के प्रति जागरूक होते हैं, बल्कि समाज को भी सकारात्मक संदेश देते हैं।




