अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर मंगलवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष धावा दल का गठन कर बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत खंडकपर क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान खंडकपर एवं स्टेशन रोड खंडकपर स्थित दो प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिकों के कार्य करने की पुष्टि हुई। विशेष टीम ने मौके से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया और उन्हें बाल कल्याण समिति, बिहारशरीफ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि नालंदा जिले में यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बाल श्रम कराने वाले प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
इस अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नूरसराय पिंकी कुमारी, आइडिया के जिला समन्वयक उज्ज्वल कुमार, प्रयास संस्था के जिला समन्वयक अब्दुल और शैलेन्द्र प्रसाद सहित बिहारशरीफ थाना के पुलिस बल भी शामिल रहे।
श्रम विभाग की इस कार्रवाई से बाल श्रम कराने वालों में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि बच्चों से मजदूरी कराना अब गंभीर कानूनी परिणामों को आमंत्रित करेगा।