संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। नगर निगम कार्यालय में सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तीन दिवसीय कैंप की शुरुआत की गई। इस कैंप का उद्घाटन नगर निगम की महापौर अनीता देवी ने किया।
महापौर ने बताया कि इस विशेष शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
70 वर्ष से कम उम्र के नागरिकों को आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लाना अनिवार्य है, जबकि 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को केवल आधार कार्ड के आधार पर ही आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
नगर निगम द्वारा तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना पंजीकरण करा रहे हैं।
महापौर ने लोगों से अपील की कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में पहुंचें।




