अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। सोमवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होम गार्ड) के स्वच्छ नामांकन हेतु आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा की पूर्व तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण दीपनगर स्टेडियम परिसर में किया गया, जहां 31 मई से 14 जुलाई 2025 तक अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा आयोजित की जानी है।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा और विधि व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महत्वपूर्ण तथ्य:
812 गृहरक्षकों की नियुक्ति हेतु गृह विभाग से स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके लिए कुल 38,649 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 31,338 पुरुष, 7,310 महिला एवं 1 थर्ड जेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं।
परीक्षा स्थल: दीपनगर स्टेडियम (मंडल कारा के दक्षिण), बिहारशरीफ।
परीक्षा तिथि: 31 मई 2025 से 14 जुलाई 2025 तक।
प्रवेश पत्र (Admit Card) वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
अनिवार्य निर्देश: अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र व वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ निर्धारित समय पर परीक्षा स्थल पर पहुँचना होगा। विलंब करने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा प्रक्रिया:
RFID तकनीक से शारीरिक दक्षता जाँच।
कुल 15 अंक निर्धारित।
पंजीकरण के बाद दौड़, फिर ऊँचाई व सीना माप (केवल पुरुषों के लिए)।
सफल अभ्यर्थी ही लांग जम्प, हाई जम्प एवं गोला फेंक जैसे इवेंट्स में भाग लेंगे।
प्रत्येक इवेंट के लिए अधिकतम 5 अंक निर्धारित।
सभी गतिविधियों में बायोमैट्रिक कैप्चर अनिवार्य।
आधुनिक तकनीक: हाई जम्प के लिए तकनीकी उपकरण, लॉन्ग जम्प और गोला फेंक के लिए लेज़र युक्त तकनीक का उपयोग।
शारीरिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का अंत में चिकित्सीय परीक्षण भी कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला समादेष्टा, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।