अपना नालंदा संवाददाता
इसलामपुर ।खोदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हुए मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान वरदाहा गांव निवासी मनदेव विंद के रूप में हुई है।
मृतक के पुत्र दिनेश विंद ने बताया कि 30 अप्रैल को उनके पिता घर से खेत की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल मनदेव विंद का इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड अति पिछड़ा अनुसूचित जाति/जनजाति विकास मंच के संयोजक और पूर्व मुखिया धर्मेंद्र चौहान अपने सहयोगियों के साथ मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकसंतप्त परिवार को धैर्य और साहस बनाए रखने की बात कही।
पूर्व मुखिया चौहान ने राज्य सरकार से मांग की कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत तत्काल सहायता दी जाए और आपदा राहत मद से चार लाख रुपये मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर पप्पू दास, सरपंच राजेंद्र मांझी, जिला परिषद प्रतिनिधि रंजीत यादव, नीरज चंद्रवंशी, संतोष कुमार चंद्रवंशी, जनार्दन चौधरी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।







