रेड क्रॉस शिविर में आंख, दांत, बच्चों के रोग, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, फिजियोथैरेपी और होम्योपैथिक चिकित्सा की मुफ्त जांच व इलाज हुआ

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा द्वारा रविवार को संस्था के परिसर में साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद और निःसहाय लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में पहुंचे 190 से अधिक मरीजों को जिले के प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।

शिविर में डॉ. श्याम बिहारी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. दीनानाथ वर्मा, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. उमेश कुमार सिंह (सभी फिजिशियन), डॉ. अभिनव कुमार सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. रवि कुमार (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रदीप कुमार सिंह (ऑडियोलॉजिस्ट), डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम (फिजियोथैरेपिस्ट), तथा डॉ. गौतम कुमार (होम्योपैथ) जैसे विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया।

शिविर में 34 लोगों की मधुमेह जांच तथा 26 मरीजों को होम्योपैथिक चिकित्सा व दवाएं भी नि:शुल्क दी गईं। रेड क्रॉस सोसाइटी ने इस सेवा के लिए डॉ. गौतम कुमार के प्रति आभार प्रकट किया और जानकारी दी कि होम्योपैथिक सेवाएं प्रत्येक रविवार को उपलब्ध रहेंगी।

शिविर के संचालन में संस्था के सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, कार्यकारिणी सदस्य मो. अखलाक अहमद, मनोज कुमार, आजीवन सदस्य प्रमोद पंडित, नागेंद्र कुमार, बृज बिहारी, डॉ. आशा प्रसाद, धीरज कुमार, राजीव कुमार, डॉ. एस. एम. मुजफ्फर जमाल, रविंद्र कुमार सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। मरीजों ने सेवा भावना और समर्पण के लिए रेड क्रॉस टीम की सराहना की।

Leave a Comment