अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।रविवार को बिहारशरीफ के भरावपर स्थित श्री गुरु नानक संगत पैजाबा गुरुद्वारा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सिखों के पाँचवें गुरु, गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार सिख फेडरेशन पटना साहिब के संस्थापक सरदार भाई त्रिलोक सिंह निषाद ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 जून 2025 को प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक श्री गुरु नानक संगत पैजाबा गुरुद्वारा में व्याख्यानमाला, कीर्तन एवं अटूट लंगर का आयोजन किया जाएगा। व्याख्यानमाला में राज्य के कई विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार हिस्सा लेंगे। इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से गुरु अर्जुन देव जी के जीवन, शिक्षाओं और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा।
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रबंधक सरदार दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गुरुद्वारा साहिब के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा, ताकि देश-दुनिया के श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें। आयोजन का नेतृत्व धर्म प्रचार कमिटी पटना साहिब के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ढिल्लो करेंगे।
इस अवसर पर शंखनाद साहित्यिक मंच के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को गुरु अर्जुन देव जी के शौर्य और मानवता के संदेश से परिचित कराने का श्रेष्ठ माध्यम होगा।
बैठक में राकेश बिहारी शर्मा, डॉ. आनंद मोहन झा, सतनाम सिंह, रवि सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, रविंद्र सिंह, नीरज सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।