बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा व्याख्याताओं का रिफ्रेशर कोर्स संपन्न, पुस्तक का हुआ विमोचन

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर (BSUR) और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), पटना के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा के व्याख्याताओं के लिए आयोजित एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स के प्रथम बैच का समापन शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ।

छह दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यभर से कुल 37 व्याख्याताओं ने भाग लिया। कोर्स के दौरान कुल 23 प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें से 15 सत्र ऑफलाइन और 8 सत्र ऑनलाइन माध्यम से संचालित किए गए। इन सत्रों में देशभर से आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान से संबंधित नवीनतम शोध, नवाचारों और शैक्षणिक दृष्टिकोणों पर व्याख्यान और प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समापन समारोह की गरिमा बढ़ाई विशिष्ट अतिथियों ने

समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री शिशिर सिन्हा (भा.प्र.से., सेवानिवृत्त) ने की। उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री रजनीकांत (भा.प्र.से., सेवानिवृत्त), परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन श्री निशिकांत तिवारी तथा एससीईआरटी के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब मंच पर उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन में विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ से परामर्शी श्री रौशन कुमार और श्री अजीत कुमार ने विशेष भूमिका निभाई।

पुस्तक विमोचन के साथ बढ़ा शैक्षिक महत्व

इस अवसर पर कुलपति श्री शिशिर सिन्हा द्वारा “शारीरिक शिक्षा का इतिहास, सिद्धांत एवं आधारभूत संरचना” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक डॉ. रंजीता प्रियदर्शिनी, व्याख्याता, डाइट, गोपालगंज द्वारा लिखी गई है। वहीं, डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब द्वारा रचित “शारीरिक शिक्षा: सफलता की कुंजी” पुस्तक की एक प्रति कुलपति को भेंट की गई।

आभार ज्ञापन के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव रजनीकांत ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं आयोजकों का आभार प्रकट किया और इस पहल को शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में एक सार्थक प्रयास बताया।

Leave a Comment