अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । नगर निगम के उपमेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक एक निजी पिकनिक कार्यक्रम में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम का माहौल जहां मनोरंजन और मेल-जोल का था, वहीं मंच से राजनीति की तपिश भी देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान उपमेयर के करीबी समर्थक मोहम्मद रहीस हंसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “मोदी लहर नहीं, ज़हर हैं। मंदिर-मस्जिद के नाम पर देश को बांटने का काम हो रहा है, लेकिन अब पढ़े-लिखे लोग जागरूक हो चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि अब जनता धर्म के नाम पर नहीं, काम और काबिलियत के आधार पर वोट देगी। रहीस ने यह भी दावा किया कि बिहारशरीफ का मुस्लिम समाज अब युवा, ज़मीनी और प्रभावी नेतृत्व की तलाश में है, जिसे दानिश मलिक के रूप में देखा जा रहा है।
अपने भाषण में रहीस हंसन ने जदयू से जुड़े कुछ नेताओं और पीर बाबा के समर्थकों पर भी निशाना साधते हुए उन्हें ‘ढोंगी’ कहा। उन्होंने कहा कि अब मुसलमान किसी अफवाह या भ्रम में नहीं आएगा, और ‘बफ़ बिल’ जैसे मुद्दों पर उसका वोट नहीं बंटेगा।
उन्होंने कहा, “समाज अब समझदारी से सोचता है और मजबूत नेतृत्व के साथ खड़ा होगा।”
इस तीखे बयान के बाद बिहारशरीफ की सियासत में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में रहीस हंसन के इस बयान को 2025 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है।