संकुल स्तर पर ‘मशाल 2024’ खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ियों को मिला सम्मान

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘मशाल 2024’ संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हर्षोल्लास के साथ हो गया। यह प्रतियोगिता प्रखंड के 9 संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसी) और नगर पंचायत क्षेत्र के 2 नगरीय संसाधन केंद्र (यूआरसी) पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता में 14 से 16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच 60 मीटर से 800 मीटर तक की दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन यूआरसी हरनौत (राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय) में प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्ज्वल कांत, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं, सीआरसी गोनावां में मुखिया सह विद्यालय प्रबंधन समिति के विधायक प्रतिनिधि अमरेश उपाध्याय और प्रधानाध्यापक शंकर कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया।

प्रतियोगिता का सफल आयोजन राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय सेवदह, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय हरनौत, उच्च विद्यालय सादीकपुर, श्री शंकर उच्च विद्यालय अमरपुरी सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में किया गया।

इन प्रतियोगिताओं से चयनित खिलाड़ियों को प्रखंड स्तर पर पुनः मुकाबले में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके बाद उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जिला और फिर राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को एमओआईसी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा के निर्देशानुसार विभिन्न केंद्रों पर तैनात किया गया था।

Leave a Comment