आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत: नवोदय चैरिटेबल आई हॉस्पिटल में मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन, नया कार्ड बनाने का कैंप 28 से 30 मई तक

Written by Subhash Rajak

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। आयुष्मान भारत योजना से जुड़े लोगों के लिए एक सुखद खबर है। अब मोतियाबिंद जैसी आंखों की गंभीर समस्याओं के इलाज के लिए उन्हें आर्थिक बोझ उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिहारशरीफ के पटेल नगर स्थित नवोदय चैरिटेबल आई हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों को अत्याधुनिक तकनीक से नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

यह अस्पताल जीवन ज्योति हॉस्पिटल से केवल पांच मकान उत्तर, नाला रोड पर स्थित है, जहां फेको और लेजर तकनीक के माध्यम से उन्नत ऑपरेशन किए जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, यह सेवा 12 मई 2025 से प्रारंभ हुई है और इसका लाभ मोतियाबिंद समेत अन्य नेत्र रोगों से पीड़ित आयुष्मान कार्ड धारक उठा सकते हैं।

डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि अस्पताल में हर मरीज की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सैकड़ों मरीज सफलतापूर्वक इलाज करवा चुके हैं।

डॉ. कुमार ने बताया कि जिन लोगों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनके लिए भी राहत की खबर है। नवोदय चैरिटेबल आई हॉस्पिटल में 28 मई से 30 मई 2025 तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सकें।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सालाना 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज मिलता है, जिसमें अब नेत्र रोगों का इलाज भी शामिल है। इच्छुक मरीज नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:मोबाइल: 9771537283 तथा लैंडलाइन: 0611-2457052.
अस्पताल प्रबंधन ने अपील की है कि मोतियाबिंद या अन्य नेत्र रोगों से परेशान लोग आयुष्मान कार्ड बनवाकर इस सुविधा का लाभ जरूर उठाएं।

Leave a Comment