अपना नालंदा संवाददाता
करायपरसुराय ।शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को करायपरसुराय प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय करायपरसुराय के खेल मैदान में मसाल 2024 खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन करायपरसुराय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि खालिद अहमद ने फीता काटकर किया।
यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय है, जिसमें कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग, दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
मुखिया प्रतिनिधि खालिद अहमद ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यह अत्यंत गर्व की बात है कि आज बिहार सरकार गांव-स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और उन्हें निखारने का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं में किसी भी स्तर की प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें पहचानने और प्रोत्साहित करने की। इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए वादा किया कि भविष्य में इस खेल मैदान में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय करायपरसुराय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अफजल हसन, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यालय कर्मी उपस्थित थे।
इसी क्रम में प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय डियांवा में भी गुरुवार को मसाल 2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



