अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में हरनौत प्रखंड के 9 सीआरसी केंद्रों और नगर पंचायत क्षेत्र के 2 यूआरसी केंद्रों पर मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ।
प्रतियोगिता में 14 से 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें कक्षा 6 से 8 तक के प्रतिभागी शामिल रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन हाई स्कूल फुटबॉल स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार गावस्कर, समन्वयक अंजु कुमारी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय (22 से 24 मई तक) आयोजित की जा रही है, जिसमें मध्य विद्यालय हरनौत के 59 और मध्य विद्यालय जोरारपुर के 13 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
खेल प्रतियोगिताओं में शामिल प्रमुख खेलों में:लॉन्ग जंप,क्रिकेट बॉल थ्रो,एथलेटिक्स,कबड्डी,फुटबॉल
,साइक्लिंग तथा वॉलीबॉल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि ‘मशाल 2024’ सरकार की एक सराहनीय पहल है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। इससे बच्चों की रुचि न केवल खेल में बढ़ती है बल्कि पढ़ाई में भी उनकी जिज्ञासा व उत्साह जागृत होता है।
प्रभारी ने बताया कि प्रतियोगिता पहले स्कूल स्तर पर आयोजित की गई थी। अब संकुल स्तर पर हो रही है, इसके बाद प्रखंड, जिला और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतियोगिता स्थलों पर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिसमें एमओआईसी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा के निर्देशानुसार मेडिकल टीमों की तैनाती की गई है। प्रमुख केंद्रों में:हाई स्कूल फुटबॉल स्टेडियम,राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, सेवदह,हाई स्कूल सादिकपुर,
श्री शंकर उच्च विद्यालय, अमरपुरी शामिल हैं।
मौके पर समाजसेवी प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी कुंदन कुमार पांडे, शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार, शारीरिक शिक्षिका नीलम संध्या, एचएम निरंजन कुमार समेत कई अन्य उपस्थित रहे।



