हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) उज्जवल कांत की अध्यक्षता में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगरनौसा प्रखंड एवं चंडी प्रखंड से आए मास्टर ट्रेनर बीएलओ सतीश कुमार एवं नवीन कुमार द्वारा सभी उपस्थित बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।
बीडीओ ने बताया कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के लिए बीएलओ को बीएलओ ऐप पर ऑनलाइन प्रविष्टि करनी होगी।
प्रपत्र-6 के माध्यम से नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे,
प्रपत्र-7 के माध्यम से मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित किए जाएंगे,
जबकि प्रपत्र-8 का उपयोग नाम, पता या अन्य विवरण में शुद्धिकरण के लिए किया जाएगा।
बीडीओ ने सभी बीएलओ को समयबद्ध और सटीक कार्य निष्पादन का निर्देश दिया, साथ ही मृत मतदाताओं के नामों को सूची से हटाने की प्रक्रिया में सावधानी बरतने को कहा।
इस अवसर पर शिवेन्दु कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



