मुरारी बापू की कथा को लेकर राजगीर में प्रशासन सतर्क, DM-SP ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

Written by Sanjay Kumar

Published on:

सुभाष रजक
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। राजगीर स्थित आरआईसीसी परिसर में 24 मई से 1 जून 2025 तक होने वाले प्रसिद्ध कथा वाचक मुरारी बापू के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम संचालकों के साथ सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि कथा के दौरान यातायात व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय, पेयजल, लाइटिंग, सफाई, अग्निशमन दस्ता, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित उपस्थिति को देखते हुए सभी विभागीय तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।

पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे, भीड़ प्रबंधन एवं इमरजेंसी रिस्पॉन्स को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रशिक्षु समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, स्थानीय थानाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजकगण उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को सफल एवं सुरक्षित बनाने के लिए समन्वित प्रयास करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment