14 से 16 आयु वर्ग के लिए मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता शुरू, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

Written by Sanjay Kumar

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा)। गुरुवार को शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के गोवर्धन विगहा, बादी, गंगापुर, पलटपुर एवं कटौना संकुल संसाधन केंद्रों पर मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 से 16 आयु वर्ग के नवम से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रत्येक संकुल में कार्यक्रम का शुभारंभ संबंधित संकुल समन्वयकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय है, जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग एवं वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल हैं।

बीडीओ कार्यालय बादी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मन्नान एवं गोवर्धन विगहा संकुल समन्वयक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मशाल खेल प्रतियोगिता राज्य सरकार की एक सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती हैं, बल्कि उनमें पढ़ाई के प्रति भी जिज्ञासा उत्पन्न करती हैं।

इस अवसर पर लेखापाल राजन कुमार, धीरज कुमार, अजय प्रसाद, सतीश प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार यादव, अजीत कुमार, शंकर प्रसाद, सिकंदर मंडल, भूषण कुमार सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह और खेलों के प्रति गंभीरता देखने को मिली।

Leave a Comment