फायरिंग और मारपीट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । चेरो ओपी पुलिस ने बुधवार को मारपीट और फायरिंग के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ओपी प्रभारी बिकेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई मुसहरी गांव के कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई है।

मालूम हो कि चेरो गांव के मल्लू मांझी ने मुसहरी गांव के अखिलेश यादव, सोनू केवट, प्रभुचरण केवट, बबन केवट समेत 30-40 अज्ञात लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।

मल्लू मांझी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 20 रुपये प्रति किलो भिंडी बेच रहे थे, तभी मुसहरी गांव से आए कुछ लोगों ने जबरन 10 रुपये प्रति किलो की दर से भिंडी मांगनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर टोले के राजू मांझी, चनीरक और शैलेंद्र मांझी मल्लू को बचाने पहुंचे, जिस पर बदमाश भाग गए।

कुछ देर बाद वे लगभग 30-40 की संख्या में हथियारों से लैस होकर दोबारा आए और फायरिंग करते हुए राजू, चनीरक और शैलेंद्र की पिटाई कर दी।

ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले में चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Leave a Comment