हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (BUIDCO) के माध्यम से नगर निकाय की कई योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इनमें हरनौत नगर पंचायत की करोड़ों रुपये की तीन महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।
उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली योजना के तहत 89 लाख 99 हजार 265 रुपये की लागत से कल्याण बिगहा-स्टेशन रोड पीडब्ल्यूडी से सद्भावना नगर, वार्ड संख्या-7 के सोनू डोम के घर तक ह्यूम पाइप नाला निर्माण तथा उसी ग्रामीण सड़क पर पीसीसी ढलाई का कार्य किया जाएगा।
दूसरी योजना 1 करोड़ 84 लाख 75 हजार 200 रुपये की लागत से वार्ड संख्या-12 में थाना मेन रोड (जल गोविंद पथ) से हाई स्कूल स्टेडियम तक ह्यूम पाइप नाला निर्माण, स्टेडियम के चारों ओर नाले का निर्माण, तथा हाई स्कूल स्टेडियम से वार्ड संख्या-17 में मेघना चौधरी के घर तक ह्यूम पाइप नाला, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई का कार्य शामिल है।
तीसरी योजना के अंतर्गत हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य प्रस्तावित है, जिससे क्षेत्र में रात के समय रोशनी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने इन योजनाओं को नगर के समग्र विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया है।




